Latest News

Friday, 6 October 2017

दर्शक झूमने पर हुए मजबूर


कानपुर ,संवाददाता
 लाजपत भवन प्रेक्षागार में "कल्पनाओं के संसार" विषय पर  समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया नगर के 19 प्रतिष्ठित विधालाओं ने भाग लिया  प्रतियोगिता को सीनियर एवं जूनियर में विभाजित किया नृत्य के माध्यम से विभिन्न कल्पनाओं को प्रस्तुत किया पंचतंत्र की महिमा,अलिफ लैला,अलादीन का चिराग  बच्चो के नृत्य देखते ही  दर्शक झूमने पर मजबूर होगये  पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजने लगा   रेनू शाह विपिन निगम संगीता श्रीवास्तव अमन तिवारी प्रज्ञा शुक्ला जजों को गुप्त रखा गया  नृत्य कला बच्चों का देखते ही जज भी सतते में रहे  प्रतियोगिता का शुभारंभ रोटरी मण्डल 3110 की प्रथम महिला रो0 सीमा अस्थाना और अतिथियों का स्वागत पूर्व अध्यक्ष रो0 मुकेश श्रीवास्तव तथा रोट्रैक्ट  अध्य्क्क्षा रो0 साक्षी चन्देल ने किया नगर आयुक्त अविनाश सिंह द्वारा बच्चो को पुरस्कृत  किया इस अवसर पर नरेंद्र शर्मा उत्तम केसरवानी, सुशील शर्मा , शालिनी पांडे, संजय,आशीष अग्रवाल,मीता जमाल,संजीव मिश्रा आदि मौजूद रहे ।।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Created By :- KT Vision

Uttar Pradesh News

National News