उपाध्यक्ष कोमल गौतम जी द्वारा मैथाली गुप्ता को सम्मान प्राप्त हुआ
छायाकार : रोहित
कानपुर, स्वप्निल तिवारी | रजत श्री फाउण्डेशन कानपुर की प्रतिभाओं का पहला ऑडिशन करा रही है डांस कानपुर डांस हुनर ही विनर में प्रतिभाओं का अभूतपूर्व सहयोग मिला है प्रतियोगिता का पहला ऑडिशन जिसमे सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाया प्रतिभागियों के हुनर को देख कर जज भी खड़े होकर ताली बजाने को मजबूर हो गए जिनमे से 15 प्रतिभागी चुने गये उन प्रतिभागियों को प्री-फिनाले में जगह मिलेगी,जो 22 अक्टूबर 2017 को होगा प्रतिभागियों का जोश देखकर दर्शकों ने उनका उत्साहवर्धन किया इस अवसर पर अध्यक्ष अरविन्द सिंह,महामंत्री दीप्ती सिंह,उपाध्यक्ष कोमल गौतम,अनीता सिंह,भावना अदलखा,नेहा जायसवाल,विनोद कनोजिया,सौम्या चौहान,अनीता शुक्ला,निधि सक्सेना,किरन यादव का विशेष योगदान रहा ||
No comments:
Post a Comment