Latest News

Saturday, 9 September 2017

ओनिडा ने लॉन्च की रॉक सीरीज की L E D




कानपुर,रोहित | स्टेटस क्लब मे हुई ओनिडा की L E D लॉन्च ओनिडा ने दीपावली के उपलक्ष्य मे रॉक सीरीज नाम के नये माडल की L E D लांच की विदित हो की ओनिडा देश की पुरानी कम्पनियों मे से एक है।जो वाशिंग मशीन.ए.सी और माईक्रो वेव जैसे प्रोडक्ट के लिये प्रसिद्ध है।ओनिडा के सारे प्रोडक्ट अपनी गुडवत्ता के लिये जाने जाते है।ओनिडा के रीजनल मैनेजर पियूष सक्सेना ने अपने प्रोडक्ट को लांच किया।ऐसा पहली बार हुआ की किसी L E D मे पिक्चर साउंड के साथ है और भारत मे 500वाट से 3000वाट तक की L E D लांच हुई है और ये अब तक की सबसे अच्छी प्राइस मे उपलब्ध है || 

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Created By :- KT Vision

Uttar Pradesh News

National News