Latest News

Friday, 31 March 2017

ग्राम प्रधानों के खाते तत्काल खुलवाये जाये- सेल्वा कुमारी जे

फतेहपुर, शमशाद खान । पेयजल योजनान्र्तगत विकास भवन सभागार में ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, एडीओ पंचायत व ग्राम प्रधानों के साथ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने बैठक की। जिलाधिकारी ने कहा कि इस समय गर्मी का मौसम है जो ग्रामों में स्वजल धारा या अन्य आदि योजनान्र्तगत पानी टंकी व शासकीय नलकूप लगे है पानी की आपूर्ति होती है अधिशाषी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित किया कि अवर अभियन्ता व ग्राम पंचायत अधिकारी ग्रामो में जाकर निरीक्षण करें जो पाईप लाईन, ट्रान्सर्फामर आदि खराब है उसकी सूची अधि0अभि0 जल निगम को दें। उन्होने कहा कि जहाॅ पर पाईप लाईन है वहाॅ पर पानी कनेक्शन कराया जाये। पानी को बर्बाद न किया जाये टोटी आदि जरूर लगाया जाये। इस हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने स्तर से एक कमेटी गठित की जाये जहाॅ पर कमियां है उसे समय के अन्दर ठीक कराया जाये। जिलाधिकारी ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि जिन ग्राम प्रधानों का खाता नही खुला है ग्राम पंचायत अधिकारी तत्काल खुलवा जाये इस प्रकार की कोई भी शिकायत प्राप्त हुई तो सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि कोई भी अधिकारी हवा मेें काम न करे मौके पर जाकर जाॅच कर ही कार्य कराया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सी. इन्दुमती, जिला विकास अधिकारी मिथेलश सचान, जिला पंचायत राज अधिकारी अजय आनन्द सरोज, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम पीके यादव, जल निगम के अवर अभियन्ता, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, व ग्राम पं्रधान उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Created By :- KT Vision

Uttar Pradesh News

National News