कानपुर संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्म दिवस पर महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी की अध्यक्षता में यतीमखाना के पास मुस्लिम महिलाओं द्वारा अल्लाह से दुआ की गई सपा नेत्री नूरी शौकत ने बताया लखनऊ मुख्यालय में अखिलेश यादव के लंबी उम्र और अच्छी सेहत की प्रार्थना मांगी समाज और जनता के लिए नेक काम कर सके घंटाघर भारत माता प्रतिमा पर भारत माता की आरती की गई और भारत माता के बेटे अखिलेश यादव के जन्मदिवस की खुशी के अवसर पर भारत माता प्रतिमा के सामने मिष्ठान वितरण किया गया और मिष्ठान वितरण शहर में जगह-जगह किया गया इसी प्रकार मंदिर में जाकर अखिलेश यादव की लंबी उम्र के लिए महा आरती आयोजन किया गया तो गुरुद्वारे में जाकर उनकी दीर्घायु के लिए प्रार्थना की गई इसी क्रम में चर्च में जाकर कैंडील जलाकर उनकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की गई और हर कार्य कर्ता की जुबान पर बस एक ही आवाज थी तुम जियो हजारों साल साल के दिन हो पचास हजार कार्यक्रम में मुख्य रुप से हाजी हसन सोलांकी, हाजी एहसान सोलांकी, कावलजीत सिंह,अमीर मुस्तुफा, फैज इकबाल अहमद, ऐजाज खान, इसानत शर्मा,अमीर कुरेशी,अमीर तवर,सबा, तांजीन अलवी,विजिता साक्सेना,हासीन फातिमा, मेहरोना,सामरीन,एयेशा आदि लोग मौजूद रहे।
Saturday, 1 July 2017
मुस्लिम महिलाओं के साथ मांगी लंबी उम्र की दुआ
Reviewed by IRFAN
on
July 01, 2017
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment