छायाकार : श्यामू वर्मा
इनरव्हील क्लब विश्व मे महिलाओं का सबसे बड़ा क्लब है जो निरन्तर भारत मे 62वर्षो से महिलाओं के उत्थान एवं स्वावलम्बन के लिए निरन्तर प्रयत्नशील है कार्यक्रम का शुभारम्भ डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सरोज कटियार ने दीप जला कर किया पिछले साल निरन्तर कार्य करने वाली सदस्याओं को अवार्ड देकर सम्मानित किया रिचा जैन और नव निर्वाचित रश्मि जैन ने वर्ष भर क्लब को साथ देने क्लब को नई ऊँचाइयों पर पंहुचने की शपथ ली कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के गेम्स,रंगारंग नृत्यों का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन हनी खान,मरिया हासानी,देविका मुखर्जी,उषा गुप्ता,आरती त्रिपाठी,उदिता शर्मा,सन्ध्या गुप्ता,देविका,आरती,रिया,रश्मि, तृप्ति,प्रीति,शालू,उत्तरा,रोजी ,श्रुति आदि बहुत सी महिलाएं उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment