Latest News

Friday, 7 July 2017

मीडिया कर्मियों से वार्ता करती इनरव्हील क्लब ऑफ कानपुर राइज की पदाधिकारी

छायाकार : श्यामू  वर्मा 

 कानपुर संवाददाता   प्रेस वार्ता में सचिव डॉ0 नीता अग्निहोत्री ने बताया कि भारत मे इनरव्हील क्लब की स्थापना सन 1955 मे की गई कानपुर नगर मे 20 इनरव्हील क्लब है कानपुर डिस्ट्रिक 311 के अंतर्गत हमारा क्लब इनरव्हील क्लब ऑफ कानपुर राइज के नाम से जाना जाता है आज इस प्रेस वार्ता मे राइज क्लब की सम्पादिका डॉ0 शालिनी विश्वकर्मा ने कहा कि अगीकृत विद्यालयो में विद्यार्थियो के प्रतिमाओं को निखारना और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रयोगिताओं का आयोजन कर सफल विद्यार्थियों को पुरुस्कृत भी किया जायेगा इस प्रेस कांफ्रेंस मे एकता कपूर,शशि चौहान,शशिकला भाटिया,शोभा अग्निहोत्री, अलका त्रिपाठी आदि मौजूद रही।।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Created By :- KT Vision

Uttar Pradesh News

National News