Latest News

Saturday 24 June 2017

पीस पार्टी ने जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

  
कानपुर:श्यामू वर्मा पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को साजिश में फंसाए जाने के तहत उनको रिहा कराने के संबंध में 30 पार्टी में जिलाधिकारी को परेड स्थित शिक्षक पार्क मैं ज्ञापन सौंपा।


पीस पार्टी के  प्रदेश सचिव अकीरुलरह्मान  ने बताया कि पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद अयूब पर झूठे आरोपों की जांच पूर्व में दिए गए दो आई, ओ की जांच के बाद तीसरे आई ,ओ और एसएसपी लखनऊ से जांच करवा कर सियासी साजिश को की जांच के बाद तीसरे आई, ओ और एसएसपी लखनऊ से जांच करवा कर सियासी साजिश के तहत फसाया जा रहा है अतः पूरे मामले को गंभीरता से लेकर डॉक्टर मोहम्मद अयूब पर लगाए गए आरोपों की नए सिरे से जांच करवा कर उन को रिहा किया जाए वह झूठे मुकदमे को वापस लिया जाए।उनका कहना है कि वर्तमान आयु थाना हजरतगंज लखनऊ और लखनऊ एसएसपी की सीबीआई जांच हो माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश डॉक्टर मोहम्मद अयूब के विरुद्ध राजनैतिक उत्पीड़न की कार्यवाही बद करें तथा उन्हें तत्काल रिहा करें।

ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से मोहित उर्फ़ मेन्यू वाहब अहमद गुफरान अहमद मोहम्मद इकराम  मोहम्मद रफीक अब्दुल वहीद खान आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Created By :- KT Vision

Uttar Pradesh News

National News