Latest News

Wednesday, 26 April 2017

छात्रों के अभिभावकों से निजी विध्यालय द्वारा किए जा रहे हैं शोषण
 
  कानपुर  संवाददाता  :   ऐसे ही एक अभिभावक शशि शर्मा ने एक सवाल के जवाब में कहा विध्यालय द्वारा मासिक शुल्क में प्रतिवर्ष बिना किसी मानक के वृद्धि कर मासिक शुल्क पूरे वर्ष 4 तिमाही में अग्रिम जमा कराया जाता तथा अभिभावको द्वारा ना दे पाने की स्थिति में फाइन लगा दिया जाता है जो की पूर्णता नियम विरुद्ध शोषण को बढ़ावा देने जैसा है इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा दिव्या शर्मा का कहना है की शिक्षा व फीस में समांतर होनी चाहिए मासिक शुल्क के अतिरिक्त अन्य शुल्क जैसे प्रवेश शुल्क, भवन मेंटेनेंस शुल्क, पुस्तकालय शुल्क, कंप्यूटर शुल्क, परीक्षा शुल्क, आदि में भी प्रत्येक वर्ष बढ़ोतरी कर अग्रिम में वसूला   जाना नियम विरुद्ध है
Attachments area

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Created By :- KT Vision

Uttar Pradesh News

National News