Latest News

Tuesday, 25 April 2017

नाबालिक के साथ हुई घटना के बाद से शहर का प्रशासन हुआ सक्रिय एक आरोपी गिरफ्तार 

 कानपुर  25/4/2017, बीते दिनों  नाबालिक के साथ गैंगरेप की घटना का खुलासा करते हुए एस. एस. पी. आकाश कुलहरि ने बताया की वारदात को अंजाम देने वाले रोहित यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । आरोपी ई .डब्ल्यू. एस. 76 जरौली फेस-2 थाना बर्रा का रहने वाला है श्री कुलहरि ने बताया कि आरोपी टैंपो चालक है पीड़िता मां -बेटी कभी-कभी उसकी टेंपो में बैठकर आती जाती थी तभी आरोपी से पीड़िता का परिचय हो गया था घटना के दिन आरोपी व पीड़िता की फोन पर बातचीत हुई थी और उसने पराग डेरी पर मिलने के लिए बुलाया था पराग डेरी से ही पीड़िता को मोटर साइकिल पर बैठा कर शहर के विभिन्न स्थानों पर घुमाया घुमाने के बाद बर्रा स्थित आवासित किराए के मकान में ले गया जहां पर पीड़िता के साथ अवैध संबंध स्थापित किया अवैध संबंध करने के उपरांत पीड़िता को उसके घर के पास ले जाकर छोड़ दिया ।

क्या साक्ष्यक्या- पुलिस ने एकत्रित कये
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अभियुक्त के पास से एक मोबाइल, नगद1672/-, मोटर साइकिल,रक्त रंजित कपड़े,(कमरे से बरामद) डी एन ए टेस्ट हेतु भेजा गया है।
नाबालिग के साथ हुई घटना के बाद से ही शहर का प्रशासनिक अमला सक्रीय हो गया था तत्काल प्रभाव से एस.एस.पी आकाश कुलहरि ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 

गिरफ्तार करने वाली टीम में गौरव बंशवाल (a s p), जीतेन्द्र प्रताप सिंह (प्रभारी सर्विलांस), लाल सिंह (उ० नि० सर्विलांस सेल), वी०पी० रस्तोगी(थाना चकेरी),कांस्टेबल विनय कुमार (थाना चकेरी)),कांस्टेवल भईला लाल ( सर्विलांस ) आदि लोग रहे शामिल । संवाददाता राधाकृष्ण 

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Created By :- KT Vision

Uttar Pradesh News

National News