बृद्ध किरायेदार को जिंदा जलाया
कानपुर नगर : थाना चमनगंज क्षेत्र के डिप्टी पडाव इलाके के गांधी पार्क के पास एक दबंग मकान मालिक ने अपने किरायेदार के घर में घुसकर किरायेदार को मिटटी का तेल डालकर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। लोगो को घटना की जानकारी तब हुई जब बृद्ध अपने कमरे से चिल्लाते हुए बाहर की ओर भागा। यह देख मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए। वही लोगों ने पहले तो किसी तरह वृद्ध के शरीर में जल रही आग को बुझाया और फिर उसे अस्पताल पहुंचाया। वहीं क्षेत्रीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। करीब एक घंटे देरी से पहुंची पुलिस के ऊपर लोगों का गुस्सा फूटा और लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोड जाम कर दियां मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को किसी प्रकार शांत कराया और मामले की निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया, जब जाकर लोगों ने हंगामा शांत किया। फिलहाल पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गयी है। गांधी पार्क के रहने वाले 60 वर्षीय प्रकाश गुप्ता 50 वर्षो से किराए के मकान में रह रहे है। उनका एक विकलांग बेटा कल्लू तीस वर्ष भी उनके साथ में रहता है, जबकि पत्नी की काफी पहले मौत हो चुकी है और उसकी बेटी मीरा की भी शादी हो चुकी है। पिता श्रीप्रकाश और बेटा कल्लू कमरे में रह कर किसी प्रकार अपना जीवन यापन करते है। वहीं मकान मालिक अमरनाथ सोनकर श्रीप्रकाश को कई बार मकान खाली कराने के लिए दबाव बना रहा था और मंगलवार की रात को धमकी भी देकर गया था कि अगर मकान खाली नही हुआ तो बंजाम अच्छा नही होगा, जिसके चलते कल बुधवार की सुबह दस बजे अमरनाथ बेटे के साथ मे बाइक से श्रीप्रकाश के कमरे मेंपहुंचा और थोडी ही देर बाद वहां से तेजी से निकल गया। उसके कुछ ही क्षण बाद वृद्ध चिल्लाते हुए कमरे से बाहर भागा। उसे जलता हुआ देख क्षेत्रीय लोगो ने किसी प्रकार उसके शरीर में लगी आग बुझायी। विकलांग बेटे ने बताया कि वह अपने कमरे से बाहर था। उसे तब पता चला जब उसके पिता जलते हुए कमरे से बाहर निकले। श्रीप्रकाश लगभग 80 प्रतिशत जल गऐ। बताया जाता है कि वह क्षेत्र में ही एक प्राईवेट नौकरी कर रहे थे। चमनगंज एचएसओ अब्दुल रहमान सिददकी ने बताय कि एक वृद्ध घर में जल गया है, आरोप मकान मालिक पर लगा है कि उसने मिटटी का तेल डालकर आग लगा दी। वृद्ध को इलाज के लिए इस्पताल भेजा गया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी गयी है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
No comments:
Post a Comment