Latest News

Tuesday 18 April 2017

        Irfan siddiqui
           Radhakrishna

जे के कैंसर अस्पताल की समस्याओं का निस्तारण की मांग की : अमिताभ बाजपेई 





   जेके कैंसर अस्पताल में भीषण लापरवाही एवं अनियमितता बरती जा रही है। यहां के डायरेक्टर डा0 एमपी मिश्रा ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए अस्पताल का मुख्य गेट सं0-1 बंद करा दिया, जिससे मरीजो को अत्यन्त परेशानी का सामना करना पड रहा है। छोटा गेट भी बंद करा दिया गया है। ऐसे में यदि दूसरी तरफ से मरीज को ले जाया जाये तो मरीज जाम मंे फंस सकता है और उसकी मौत भी हो सकती है जिसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। विधायक अमिताभ बाजपेई ने मांग करते हुए कहा कि यहां तत्काल गेट खुलवाये जाये। साथ ही कहा कि शहर में शलाटर हाउस बंद कर दिये गये है, जिससे हजारो लोग बेरोजगार हो गये है। ऐसे किसी भी फरमान से पहले को वैकल्पिक व्यवस्था करा देनी चाहिये थी। कहा कि जल्द से जल्द कोई विकल्प निकाला जाये जिससे परेशान लोगो के परिवार का जीवन यापन आसान हो सके। वहीं कहा कि अतिक्रमण के नाम पर पुलिस ठेलेवालो पर जुल्म ठा रही है। समय न देकर मारने लगती है। कहा कि शहर की हर सकडो पर अतिक्रमण है जिसे हटाने के लिए पहले वैल्पिक व्यवस्था की जाये या फिर सडक पर ठेले लगाने के लिए मानक तय किया जाये कि दो,चार या 5 फुट से ज्यादा जगह नही घेरे जिससे दुकानदारों को भी तसल्ली हो जाये और वह चैन से अपना व्यापार कर सकें। हजारो परिवारो का पोषण पटरी पर दुकान लगाकर हो रहा है। कानपुर मिश्रित आबादी, गरीब-अमीर सबको साथ लेकर चलने वाला शहर है। हमारे श्ज्हर में सब्जी एवं अन्य जरूरते पानी, शर्बत आज भी पटरी दुकानदार पूर्ण कर रहे है। इन्हे संयोजित करते हुए विकास की रेखा तय करने की मांग की गयी। मण्डलायुक्त से डायरेक्टर एमपी मिश्रा के कार्यो की जांच के साथ ही मुख्य गेट सं0-1 को अविलम्ब खुलवाने की मांग की गयी।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Created By :- KT Vision

Uttar Pradesh News

National News