Latest News

Tuesday, 5 September 2017

सक्रिय कार्यकर्ताओ का सम्मेलन



 कानपुर,रोहित  |  आज सपा नगर कार्यालय नवीन  मार्केट में पर्वेक्षक द्वारा बताया गया कि माल रोड स्थित हीरा पन्ना गेस्ट हाउस में समाजवादी पार्टी के सक्रिय सदस्य 5.9.2017 पहुँचेंगे यहां पर जिले का विशाल सम्मेलन किया जा रहा है जिसमें  मुख्य अतिथि राम आसरे विश्वकर्मा विशिष्ट अतिथि विधायक इरफान सोलंकी अध्यक्ष फजल महमूद की अध्यक्षता में विशाल जनसभा का आयोजन हो रहा है  जिला स्तर पर व प्रदेश स्तर पर संगठन लगातार अभियान चलाती रहेगी सरकार की कानून व्यवस्था अस्पतालों रेलवे विभाग बाढ़ पीड़ितों को मदद ना मिलना जनता के बीच पोल खोल अभियान चलाकर भाजपा को जनता के बीच रखते हुए निकाय चुनाव की तैयारी करेगी एक शवाल के जवाब में सपा नेत्री नूरी सौकत में बताया  भाजपा ने महिलाओं और अल्पसंख्यकों के हितों की बात नहीं कर रही है सरकार ने विधवा पेंशन बंद कर दिया  कन्या विधा धन बंद कर दिया गरीबों के हित की बात सरकार नहीं कर रही हैइस अवसर पर अमिताभ बाजपाई,सतीश निगम,एजाज अख्तर,शशि शर्मा,यूनुस बद्रे, हेम लता शुक्लाआदि लोग मौजूद रहे || 


No comments:

Post a Comment

Advertisement

Created By :- KT Vision

Uttar Pradesh News

National News