कानपुर,सुशील तिवारी | हिन्दी विधि प्रतिष्ठान द्वारा हिन्दी सप्ताह का आयोजन किया गया जिसने मुख्य अतिथि कानपुर के जिला जज श्री शशि कांत शुक्ला ने विनम्र अपील कर हिंदी सप्ताह का शुभारम्भ किया । इस अवसर पर जिला जज ने कहा हिन्दी का हमारे विधि क्षेत्र मे विशिष्ट स्थान है न्यायालयों में हिन्दी का प्रयोग कर्मचारी ,अधिवक्ताओ और न्यायाधीशों द्वारा एक सशक्त माध्यम है ,जिनके द्वारा प्रत्येक व्यक्ति व वादकारियों को न्यायलय आदेशों व प्रक्रिया को समझने में सुविधा होती है और वह समझता है कि उसके प्रकरण में कार्यवाही हो रही है । जिला जज ने कहा हिंदी हमारी राजभाषा है इसको बढ़ावा देना चाहिए और इसके लिए सभी को जागरुक करना चाहिए । वही हिंदी विधि प्रतिष्ठान के सचिव अधिवक्ता सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की आज हिंदी सप्ताह का आयोजन किया गया है ।जिनको 11 सितम्बर से 16 सितम्बर तक मनाया जाएगा , राजभाषा सप्ताह या हिन्दी सप्ताह 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस से एक सप्ताह के लिए मनाया जाता है। इस पूरे सप्ताह अलग अलग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । इस आयोजन मे अधिवक्ता साथी भाग लेंगे । इसका मूल उद्देश्य हिन्दी भाषा के लिए विकास की भावना को लोगों में केवल हिन्दी दिवस तक ही सीमित न कर उसे और अधिक बढ़ाना है। इन दिनों में लोगों को निबंध, लेखन, संगोष्ठी आदि के द्वारा हिन्दी भाषा के विकास और उसके उपयोग के लाभ और न उपयोग करने पर हानि के बारे में समझाया जायेगा और चर्चा होगी ।इस अवसर पर हिन्दी विधि प्रतिष्ठान प्रभारी न्यायधीश रजत सिंह जैन और अधिवक्ता राम शंकर अग्निहोत्री ,रवीन्द्र शर्मा , संजय सिंह, उत्तम चंद्र गौतम ,जितेंद्र सिंह भदौरिया , विक्रम सिंह , विशेष त्रिपाठी , अनुपम पाण्डेय ,अनन्त शर्मा , अम्बुज उपाध्याय , शिव कुमार पाण्डेय,सीमा खान,अमरीश राय,रघुराज वर्मा आदि अधिवक्ता मौजूद रहे ||
Monday, 11 September 2017
हिन्दी राज भाषा को बढ़ावा दे - कानपुर जिला जज श्री शशि कांत शुक्ला
हिन्दी राज भाषा को बढ़ावा दे - कानपुर जिला जज श्री शशि कांत शुक्ला
Reviewed by IRFAN
on
September 11, 2017
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment