कानपुर, मो0 नफीस | सुहाग की लंबी उम्र के लिए बिना पानी के व्रत रखना ये एक भारतीय नारी ही कर सकती है रविवार को पूरे देश में करवाचौथ का पर्व मनाया गया ।हिन्दू धर्म मे हर पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए ये व्रत रखतीं है इस व्रत में महिलाएं सुबह से लेकर जब तक चंद्रमा नही दिख जाता तब तक पानी तक नही पीती वहीं रात को समयानुसार जैसे ही चंद्रमा के दर्शन होते है महिलाएं अपने घर की छत या कही भी जहाँ से चंद्रमा आसानी से दिख सके वहां पहुंचकर पूजा का सारा सामान लेकर सबसे पहले चंद्रमा की आरती उतारती हैं और पूजा करती हैं जिस्के बाद पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती है कुछ पति व्रत रख कर साथ निभाने की कामना करते है पार्लरों में चुडी की दुकानों में मेहंदी लगवाते समय सुहागन महिलाएं बहुत अत्यंत खुश दिखाई देती है एक सवाल के जवाब में रूबी व नेहा कहा मुझे इस पर्व पर व्रत रखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है करवा चौथ को लेकर कई तरह की कहानियां प्रचलित हैं लोक मान्यता के अनुसार करवा चौथ का व्रत जब सीता जी लंका में थी और उनके पति उनके पास नहीं थे उन्होंने पति मिलन और पति की सलामती के लिए व्रत कर के समुद्र पार बैठे भगवान राम को चलनी से देखक उनकी सलामती के लिए ईश्वर से कामना की थी
Monday, 9 October 2017
सुहागिन महिलाओं ने पति की सलामती के लिए रखा व्रत
कानपुर, मो0 नफीस | सुहाग की लंबी उम्र के लिए बिना पानी के व्रत रखना ये एक भारतीय नारी ही कर सकती है रविवार को पूरे देश में करवाचौथ का पर्व मनाया गया ।हिन्दू धर्म मे हर पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए ये व्रत रखतीं है इस व्रत में महिलाएं सुबह से लेकर जब तक चंद्रमा नही दिख जाता तब तक पानी तक नही पीती वहीं रात को समयानुसार जैसे ही चंद्रमा के दर्शन होते है महिलाएं अपने घर की छत या कही भी जहाँ से चंद्रमा आसानी से दिख सके वहां पहुंचकर पूजा का सारा सामान लेकर सबसे पहले चंद्रमा की आरती उतारती हैं और पूजा करती हैं जिस्के बाद पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती है कुछ पति व्रत रख कर साथ निभाने की कामना करते है पार्लरों में चुडी की दुकानों में मेहंदी लगवाते समय सुहागन महिलाएं बहुत अत्यंत खुश दिखाई देती है एक सवाल के जवाब में रूबी व नेहा कहा मुझे इस पर्व पर व्रत रखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है करवा चौथ को लेकर कई तरह की कहानियां प्रचलित हैं लोक मान्यता के अनुसार करवा चौथ का व्रत जब सीता जी लंका में थी और उनके पति उनके पास नहीं थे उन्होंने पति मिलन और पति की सलामती के लिए व्रत कर के समुद्र पार बैठे भगवान राम को चलनी से देखक उनकी सलामती के लिए ईश्वर से कामना की थी
सुहागिन महिलाओं ने पति की सलामती के लिए रखा व्रत
Reviewed by IRFAN
on
October 09, 2017
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment