कानपुर, संवाददाता |
महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव केन्द्रीय मेला कमेटी द्वारा वाल्मीकि उपवन मोतीझील में 20 वॉ सामूहिक विवाह का आयोजन किया जिसमें 43 जोड़ों ने एक साथ जीने मरने की शपथ ली सवेरा परिवार संस्थान द्वारा वाल्मीकि जयंती पर भिन्न भिन्न प्रकार की झाँकियां देखने को मिली और लोगो ने बैंड बाजे के साथ जशन मनाया कार्यक्रम की अध्यक्षता *तारा वर्मा* ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य शोभायात्रा व पुरस्कार वितरण किया कार्यक्रम संचालक मुन्ना पहलवान ने बताया जेल मंत्री के अलावा अनेक समाज सेवक वर-वधू को आशीर्वाद देने आए नीत कुमार नितिन,सांसद देवेन्द्र सिंह भोले,कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी,सलिल विशनोई, कैप्टन जगतवीर सिंह द्रोण सुरेश भारती, मुन्ना हजारिया, प्रकाश हजारिया, राम गोपाल सागर, अशोक भारती, कमल बाल्मीकि, प्रेमा जी, विमला, कलावती, अशोक,सुनील कुमार ,विधायक सुहेल अंसारी ,नीलिमा कटियार, बाल्मीकि,प्यारे लाल आदि मौजूद रहे ।।
No comments:
Post a Comment