कानपुर संवाददाता | होटल कान्हा गैलेक्सी में क्रियेटिव एरा इवेन्ट्स एण्ड एक्जिविशन इन एसो0 विद0 रोटरी क्लब ऑफ अतुल्या द्वारा 'ड्रेस व डेजल्स' एक्जिविशन का आयोजन किया गया इसमे 50 से अधिक स्टाल जिसके अंतर्गत बुटीक, ज्वैलरी व दीपावली से सम्बंधित सामग्री और महिलाओं को आकर्षित करती करवाचौथ स्पेशल थीम एवं खान पान के स्टाल सुशोभित हुए वही द स्पास्टिक सेंटर के बच्चो द्वारा बनाए गए कलात्मक दीए, बैग व ज्योति दुग्गल ने फैंसी ड्रेस के बारे में भी बताया आदि स्टाल हमारी संस्कृति दर्शाती हुई चिकितुषी संस्था के कलाकारों द्वारा निर्मित पेंटिंग्स लोंगो को बहुत ही ज्यादा पसंद आई मुख्य अतिथि के रूप में न्यूजीलैण्ड से आए हुए रोटरियनस (RTN),संगीता निगम द्वारा बनाई गई सजीव (Live) पेन्टिंग रही इस अवसर पर कम्पनी आर्गनाइजर नीलम टिबड़ेवाल,आशीष टिबड़ेवाल,निखिल गुप्ता,सत्यम अग्रवाल,पंकज आदि बहुत से लोग मौजूद रहे ।।
Monday, 2 October 2017
प्रदर्शनी में अधिक बराइटी देखने को मिलती है
कानपुर संवाददाता | होटल कान्हा गैलेक्सी में क्रियेटिव एरा इवेन्ट्स एण्ड एक्जिविशन इन एसो0 विद0 रोटरी क्लब ऑफ अतुल्या द्वारा 'ड्रेस व डेजल्स' एक्जिविशन का आयोजन किया गया इसमे 50 से अधिक स्टाल जिसके अंतर्गत बुटीक, ज्वैलरी व दीपावली से सम्बंधित सामग्री और महिलाओं को आकर्षित करती करवाचौथ स्पेशल थीम एवं खान पान के स्टाल सुशोभित हुए वही द स्पास्टिक सेंटर के बच्चो द्वारा बनाए गए कलात्मक दीए, बैग व ज्योति दुग्गल ने फैंसी ड्रेस के बारे में भी बताया आदि स्टाल हमारी संस्कृति दर्शाती हुई चिकितुषी संस्था के कलाकारों द्वारा निर्मित पेंटिंग्स लोंगो को बहुत ही ज्यादा पसंद आई मुख्य अतिथि के रूप में न्यूजीलैण्ड से आए हुए रोटरियनस (RTN),संगीता निगम द्वारा बनाई गई सजीव (Live) पेन्टिंग रही इस अवसर पर कम्पनी आर्गनाइजर नीलम टिबड़ेवाल,आशीष टिबड़ेवाल,निखिल गुप्ता,सत्यम अग्रवाल,पंकज आदि बहुत से लोग मौजूद रहे ।।
प्रदर्शनी में अधिक बराइटी देखने को मिलती है
Reviewed by IRFAN
on
October 02, 2017
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment