कानपुर ,नीरज राजपूत | समाज सेवी संस्था पनाह के तत्वाधान में चीनी उत्पादों के विरोध में हस्ताक्षर अभियान का आयोजन भारत माता स्थल, बड़े चौराहे पर किया गया।इस मौके पर महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष शिप्रा भदौरिया जी ने बताया कि इस वक़्त भारत और चीन के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है।चीन पाकिस्तान के साथ मिल कर भारत पर आक्रमण करने का विचार बना रहा है।कुछ समय पूर्व तक भारत चीन का व्यावसायिक मित्र भी रहा है परंतु अब कूटनीतिक चालें चल कर चीन भारत को नुकसान पहुंचा रहा है।
पनाह संस्था द्वारा हस्ताक्षर अभियान चला कर आम जनता के हस्ताक्षर कर यह शपथ दिलाई गई कि अब चीन के उत्पादों के इस्तेमाल पर पूर्ण रोक लगनी चाहिए।
प्रमुख रूप से संस्था प्रबंधक निशान्त मिश्रा,संस्थाअध्य्क्ष एड.समीर शुक्ला,प्रतीक श्रीवास्तव,रजत अवस्थी,पवन श्रीवास्तव,मधुर,अखिलेश गुप्ता,राजू कुमार,अक्षय बाजपेई, सोनू पाण्डेय,अखिलेश गुप्ता,अखिलेश्वर सहाय आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment