Latest News

Sunday, 6 August 2017

मोहिम वेलफेयर फाउंडेशन ने गरीब बच्चों के साथ मनाया रक्षाबंधन और टी-शर्ट वितरण करी


छायाकार : श्यामू  वर्मा
                           रक्षाबंधन मे बहन भाई के लिए राखी बांधती है यह त्यौहार बहन भाई का प्यार का प्रतीक माना जाता  है


कानपुर,रजत तिवारी | मुहीम वेलफेयर फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में साइन पुरवा मलिन बस्ती में गरीब बच्चों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया अध्यक्ष विभोर दिवेदी  ने बताया की  लगातार गरीब अनाथ बच्चों के हित के लिए काम करती रहती है  टीशर्ट व खाद्य सामग्री का वितरण किया गया विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी मुहिम परिवार ने गरीब अनाथ बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाया कार्यक्रम का आरंभ मुहिम परिवार के सदस्यों ने गरीब बहनों से  राखी बंधवाकर किया तत्पश्चात सभी बच्चों को टीशर्ट का वितरण किया गया लगभग ढाई सौ बच्चों को टीशर्ट बांटी गई जिससे बच्चों का चेहरा प्रफुल्लित हो उठा बच्चों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर आर्यन सिंह पूर्व जज,वैभव द्विवेदी,भारत मिश्रा, मयंक गुप्ता, मनोज गुप्ता, अविनाश गुप्ता, अभिनव गुप्ता,आशीष गुप्ता,आदि लोग मौजूद रहे ।।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Created By :- KT Vision

Uttar Pradesh News

National News