Latest News

Monday 25 September 2017

स्थानीय निकाय चुनाव बैलेट पेपर से करवाने की मांग

कानपुर नगर  : अब्दुल अज़ीज |      इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन मनुष्य द्वारा बनाई गई है इसलिए इन मशीनों में हेराफेरी करके बेईमानी से चुनाव जीतने की पूरी संभावना है जिसका प्रमाण है कि समय समय पर तमाम राजनैतिक दलों ने सरकार पर ई.वी.एम में हेराफेरी करके चुनाव जीतने का आरोप लगाया है वंचित शोषित पीड़ित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया आज कानपुर शहर में अनुसूचित जातियों अनुसूचित जनजातियों की आबादी लगभग 33% है जब देश आजाद हुआ था तो उस समय कानपुर शहर में उनकी आबादी लगभग 50% थी किंतु नगर निगम कानपुर में कुल 110 पार्षद की सीटों में से सिर्फ 12 सीटें आरक्षित किए जो भारतीय संविधान का खुला विरोध सन 2010 में भाजपा सहित 16 राजनीतिक पार्टियों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से चुनाव कराए जाने का विरोध किया था सन 2017 के यू पी विधान सभा चुनाव के बाद बसपा एवं कांग्रेस में भी ईवीएम से चुनाव कराने का विरोध किया है इस प्रकार भारत की लगभग सभी राजनैतिक पार्टियां ईवीएम से चुनाव कराए जाने की विरोधी हैं दुनिया में जिन देशों में वास्तव में लोकतंत्र कायम है वहां ईवीएम से चुनाव नहीं कराया जाता जैसे अमेरिका ब्रिटेन फ्रांस जर्मनी एवं जापान आदि 25.9.2017 को ओम प्रकाश , श्यामलाल  बौद्ध, गया प्रसाद धीमन, दिनेश यादव, सोनू मिश्रा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन में कहा स्थानीय निकाय एवं पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से करवाया जाए ।।

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Created By :- KT Vision

Uttar Pradesh News

National News