Latest News

Saturday 16 September 2017

बृजेश पाल की हत्या में शामिल तीन आरोपी अभी भी फरार



कानपुर,अमरीश राय |  रामादेवी में रहने वाले बृजेश पाल की लाल बंगला बाजार में प्राची टेलीकाम नाम से दुकान है...दोपहर में बृजेश बाजार में ही कुछ लोगों के साथ बैठा था...तभी वहां पर एक बाइक पर सवार तीन युवक आकर रुक गए...जिनमें से दो युवकों ने कमर से तमंचा निकाला और बृजेश पर फायरिंग करना शुरू कर दिया...फायरिंग होते ही बाजार में अफरा तफरी मचने के साथ ही भगदड़ मच गई...वहीं बृजेश के सिर में तीन गोलियां लगने से वह लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई...हमलावर तमंचा लहराते हुए और बाइक पर बैठकर वहां से फरार हो गए थे आज पुलिस राजा बाबू गैग के आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए आरोपियों की उर्म 16 से 18 साल की है इसमें तीन शार्प शूटर है और इनको रायबरेली से गिरफ्तार किया गया है इन लोगो का कहना था राजा बाबू के कहने पर  ब्रजेश की हत्या की क्योकि ब्रजेश  पुलिस के लिए मुखबरी करता था और राजा बाबू गैग की कुछ जानकारी पुलिस को दी थी इसलिए राजा बाबू जेल जाने से पहले ब्रजेश की हत्या का प्लान बना दिया था और फिर खुद जा के सिलेंडर कर जेल चला गया बृजेश पाल की हत्या में शामिल तीन लोग अभी फरार है || 

No comments:

Post a Comment

Advertisement

Created By :- KT Vision

Uttar Pradesh News

National News