Latest News

Thursday, 27 July 2017

समस्या का समाधान निकालें नगर आयुक्त

 छायाकार : अमित गौतम


 कानपुर,संवाददाता |    सेफ्टी टैंक के मालिक कर्मचारी ड्राइवर मजदूरो ने वार्ता में  बताया कि कानपुर में बने सीवरमैन होलो को खाली करने का कार्य करते हैं लेकिन भरे जीवन के सेफ्टी टैंक को खाली करने की हम लोगों के सामने विकट समस्या आ गई है जिसमें सेफ्टी टैंक के मालिक से लेकर कर्मचारी बेरोजगार होने से सैकड़ों परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन सफाई की जा रहे हैं आम घरों के मेन हुलो से निकले सेवर को डालने की उचित स्थान की व्यवस्था की जाए कानपुर नगर में बह रहे नाले में सीवर बहता रहता है लेकिन हम लोगों को सेफ्टी टैंक खाली करने से रोका जाता है  हम लोगों ने नगर आयुक्त से मिलकर अपनी समस्या का समाधान निकालने को कहा और साथ ही मांग किया कोई उचित हल निकाले ज्ञापन देते समय सुशील कुमार तिवारी, सुनील गुप्ता,अजय सिंह,सरोज गुप्ता,दिनेश बाजपेई,मनोज मिश्रा,बलराम सिंह यादव,मनोज कुमार सचान,आनंद सिंह आदि लोग मौजूद रहे | 


No comments:

Post a Comment

Advertisement

Created By :- KT Vision

Uttar Pradesh News

National News