छायाकार : श्यामू वर्मा स्वाति श्रीवास्तव अपनी बानी हुई राखी दिखाती हुई
आशा ज्योति केंद्र रावतपुर में विजय कराटे क्लासेस द्वारा निशुल्क आत्मरक्षा का प्रशिक्षण पा रही छात्राओं के बीच राखी मेकिंग व संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन श्रुति शुक्ला विजय कुमार ने किया जिसमें150 बालिकाओं ने भाग लिया तथा रंग बिरंगी राखियों के साथ भाई बहन के प्यार को विभिन्न तरीकों से दर्शाया तथा प्रेम के इस बंधन को जीवन भर निभाने का संदेश दिया इस प्रतियोगिता में बनने वाली सभी राखियों को बाल सुधार गृह यतीमखाना तथा जिला अधिकारी नगर आयुक्त तथा SSP महोदय को अगले शनिवार प्रातः 10:00 बजे से आशा ज्योति केंद्र की सभी लड़कियां 181 ग्रुप के साथ जाएंगे प्रतियोगिता के जज गौरव कुमार, मोहित रंजना,विजय सर,प्रियंका तिवारी, मनीष आदि मौजूद रहे |
No comments:
Post a Comment