20 अप्रैल 2017 गुरुवार को प्रात 9:00 बजे बिरहाना रोड जैन मंदिर से भव्य शोभा-यात्रा निकाली जाएगी शोभायात्रा का शुभारंभ अपर जिला जज मा.श्री रजत सिंह जैन द्वारा पताका फहराकर किया जाएगा । शोभा यात्रा बिरहाना रोड, माल रोड, कटहरी बाग होते हुए अपरान्ह 11:30 बजे कैंट स्थिति दादाबाड़ी पहुंचेगी। जहां शंखेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ गुजरात से पधारे अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जैन विधिकारक प्राचार्य श्री आशीष भाई गुरूजी द्वारा शुद्धिकरण के लिए 18 अभिषेक, क्षेत्रपाल जी का महा पूजन एवं हवन अभिमंत्रित ध्वजा पूजन तथा विश्व शांति के लिए "शांति स्नात्र पूजन" विधि विधान से कराया जाएगा। अभिजीत विजय मुहूर्त में 12:36 बजे श्री दलपत चंद्र जैन द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा अपरान्ह 1:30 बजे से 5:30 बजे तक दादा गुरुदेव की बड़ी पूजा का परायण संगीतमय शैली में श्री मोहित जी बोथरा, श्री मुकुल बंधु एवं कुशल विचक्षण महिला मंडल द्वारा किया जाएगा 108 दीपको से महा आरती होगी । प्रेस वार्ता में अध्यक्ष दलपत चंद्र जैन ने बताया नगर के गणमान्य व्यक्तियों श्रद्धालुओं के साथ पूरे भारत वर्ष से दिल्ली, मुंबई, इंदौर, जयपुर, आगरा, लखनऊ, बनारस आदि जगहों से काफी भक्तगण पधार रहे हैं। एक सवाल पूछे जाने पर महामंत्री राजकुमार बांठिया ने कहा श्री मोहित बोथरा एण्ड पार्टी कोलकाता द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया है। : संवाददाता राधाकृष्ण
Wednesday, 19 April 2017
Reviewed by IRFAN
on
April 19, 2017
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment