कानपुर,अमरेश राय | म्यांमार प्रदेश में वर्मा सरकार के इशारे पर सेना के जवानों द्वारा मुसलमानों का कत्लेआम कर रहे हैं मुस्लिम डेमोक्रेटिक के अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी ने एक बैठक में भारत देश के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति रक्षा मंत्री विदेश मंत्री से मांग करते हुऐ कहा कि मानवीय आधार पर म्यांमार में हो रहे मुसलमानों के कत्लेआम को रोकने के लिए दबाव बनाया जाए जिससे मुसलमानो के कतले आम को रोका जा सके जो लोग चीटी को मारना पाप बताते नहीं थकते हैं वही लोग मुसलमानों का कत्लेआम करके अपने आप को किस तरह प्रमाणित करना चाहते हैं जो लोग म्यांमार से प्लान कर रहे हैं उनको शरणार्थी के तौर पर भारत और बांग्लादेश दोनों मानवीय आधारों पर शरण दे जिससे उनके जीवन की रक्षा हो सके इस अवसर पर मनोज बाल्मीकि,श्याम सोनकर, मो0 शाहिद खां,नौशाद लारी,अशरफ अली,आकिब अली,खालिद,अशोक कुरील आदि लोग मौजूद रहे ||
Monday, 11 September 2017
म्यांमार में मुसलमानों के कतले आम को भारत सरकार रोकने के लिए दबाव बनाए
By
IRFAN
September 11, 2017
International, Kanpur, Lucknow, National, Pannel, Politics, Popular, Slider, UP
म्यांमार में मुसलमानों के कतले आम को भारत सरकार रोकने के लिए दबाव बनाए
Reviewed by IRFAN
on
September 11, 2017
Rating: 5

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment