
कानपुर, मो0नफीस | स्वस्थ स्वच्छ जीवन दिवस के अन्तर्गत वरुण विहार कच्ची बस्ती में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजित किया गया। इस मौके पर लगभग तीन सैकड़ा से अधिक पुरुष, महिला एवं बच्चोंअ ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया। शिविर में परीक्षण के दौरान आवश्यक औषधियों को भी वितरित किया गया। जन सामना के संपादक श्याम सिंह पंवार ने कहा देश और प्रदेश में स्वच्छता को लेकर सरकार अभियान लगातार चला रही वहीं दूसरी ओर स्वस्थ रहने के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगातार लगाए जा रहे हैं रोगी इसका लाभ बखूबी ले सकते हैं |आये हुए रोगियों का निःशुल्क परीक्षण एडीसनल सीएमओे डाॅॅ0 आर0 सी0 सचान ने किया। इस मौकेे पर बुखार, खांसी, जुकाम, बाह्य चर्मरोग, जोेड़ों का दर्द, कमजोरी सहित तमाम रोगों का परीक्षण किया गया। शिविर में नर्स रूबी सचान, फार्मासिस्ट अमिताभ सिंह, लैब टैक्नीशियन शिवम् त्रिवेदी ने अपना अपना काम बखूबी किया। इस मौके पर डा0 आर0 सी0 सचान ने बताया कि परीक्षण करवाने वाले रोगियो को औषधियां भी निःशुल्क वितरित की गई। शिविर आयोजित करवाने में जन सामना के सम्पादक श्याम सिंह पंवार, समाजसेवी योगेश द्विवेदी, विशाल पाण्डेय, मन्नी, पुष्पेन्द्र अवस्थी (छोटे), वीरेन्द्र कुमार, पंकज वर्मा, राजकुमार, दीपू, गोपाल सविता, रामजी सहित अन्य क्षेत्रीय लोगों का सहयोग रहा ||
No comments:
Post a Comment