कानपुर, अब्दुल अज़ीज | मोहर्रम की आठवीं में मेहंदी जुलूस इदरीश मास्टर के सरपरस्ती में बाबू पूर्वा बड़ा इमामबाड़ा से उठाया गया पार्षद मोहम्मद इरफान के अगुवाई में मेहंदी व झंडे ऊंट घोड़ा बैंड बाजे के साथ बाबूपुरवा सफ़ेद कॉलोनी कैथे वाली रजा मस्जिद बेगमपुरवा खटकियाना नई मस्जिद होते हुए निकला पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद आसिफ LLB ने बताया कि सी ओ बाबूपुरवा के साथ पुलिसकर्मी स्थानीय नागरिकों के सहयोग से जुलूस शांतिपूर्वक निकाला वहीं दूसरी ओर आग का कर्तव्य पैकियो का जुलूस लोगों के निगाहों में चर्चा का विषय बना रहा निशात मलिक ,शाहिद बाबा, रिजवान उल्लाह .नसीम रजा ,आफताब सैफ ,मोहम्मद सईद ,अजीत गंज पार्षद प्रत्यासी मोहम्मद रियाज बब्लू ,साहिबे हैदर, डॉक्टर एम एम खान ,सपा नेता मेराज सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे ||
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment